सांसद मेनका गांधी बल्दीराय तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में हुई शामिल
सुल्तानपुर। अपने तीन दिवसीय दौरे पर जिले पहुँची सांसद मेनका जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बल्दीराय तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में भी शामिल हुई। समाधान दिवस में आये फरियादीयो की समस्याओं को सुन जल्द से जल्द निस्तारण का अधिकारियों को दिया निर्देश। आशा बहुओं के पोषण रैली को भी हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। मोटे अनाज मेले में शामिल होने पहुँची सांसद मेनका गांधी ने 11 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करने के साथ-साथ नवजात शिशु का किया अन्न पासन। वही बल्दीराय ब्लाक के बिही निदुरा, सिंघनी व सैनी गांव में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में हुई शामिल। सांसद ने बल्दीराय ब्लाक सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुना।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा, सीडीओ अंकुर कौशिक, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह, एसडीएम विदुषी सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, प्रधान श्रीपाल पासी, दिलीप सिंह, अवधेश दुबे, श्याम प्रीत, बीडीओ सत्यनारायण सिंह, सीओ रमेश, थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, प्रधान जय प्रकाश मिश्रा, विजय पासी, प्रधान विकास यादव, आचार्य सूर्यभान पांडे, राजधर शुक्ल, अनिल मिश्रा, नरेंद्र अग्रहरि सहित जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार