डॉक्टर तिवारी हत्याकांड: नगर कोतवाल सस्पेंड, निलंबित कोतवाल के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश
सुलतानपुर। आखिरकार डॉक्टर तिवारी हत्याकांड के बाद जिले के पुलिस कप्तान को नगर कोतवाल की भूमिका संदिग्ध नजर दिखाई दे ही गई। नगर कोतवाल आशीष कुमार उपाध्याय विगत लंबे समय से नगर कोतवाली में जमे हुए थे। इस दौरान बार-बार उनके खिलाफ भू माफियाओ के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते रहे, लेकिन अपनी सेटिंग गेटिंग के दम पर वह विगत 2 वर्ष से ज्यादा समय से कोतवाली नगर में जम रहे। डॉक्टर तिवारी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने कोतवाली नगर के थानाध्यक्ष निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। एसपी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई में कोतवाली नगर की भूमिका संदिग्ध, कोतवाली नगर के प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
Tags
अपराध समाचार