दिनदहाड़े पशुओं के लिए चारा काटने गयी महिला की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या
गोण्डा। खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गयी एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत व्याप्त हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मयफोर्स मौके पर पहुंचे। सीओ सदर भी डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। मोतीगंज थाना क्षेत्र के गरिबाजोत कपसा निवासी बलराम की पत्नी शर्मावती (40 वर्ष) बुधवार की सुबह अपने खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गयी थी। इस बीच खेत में ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गयी। मृतक के गले व चेहरे पर गंभीर चोटें बताई जाती हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोतीगंज कृष्ण गोपाल राय, थानाध्यक्ष धानेपुर सत्येंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे। इस बीच सीओ सदर शिल्पा वर्मा भी डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयीं और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक पूछताछ की। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। बताया जाता है कि मृतका के चार बच्चे हैं जिनमें दो बेटी व दो बेटा हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
Tags
अपराध समाचार