लाइनमैन की कड़ी मशक्कत के बाद इसौली, बल्दीराय बिजली घरों की सप्लाई बहाल
सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील के अंतर्गत आने वाले इसौली व बल्दीराय दोनों विद्युत उपकेंद्रों की सप्लाई जोकि 132 के.वी गाजनपुर दुवरिया से चलती है, कल रात्रि गोमती नदी में पानी बढ़ने के कारण नदी के समीप लगा पोल पानी में आ गया जिसके कारण दोनों उपकेंद्रों की सप्लाई ठप गई थी। आज सुबह लाइनमैन अनिल व दुखीराम फॉल्ट लाइन को ढूंढते हुए नदी के पास पहुंचे तो उन्हें नदी में लगे पोल में फॉल्ट मिला, फॉल्ट नदी में होने के कारण लाइन को सही करना संभव नहीं था, फिर भी लाइनमैन अनिल व दुखीराम ने हार नहीं मानी। लाइनमैन दुखीराम ने जेई व एसडीओ को फॉल्ट के बारे में सूचना दी, कुछ ही देर में एसडीओ अरुण कुमार व जेई विनय रावत मौके पर पहुंचे। एसडीओ व जेई ने फॉल्ट को आसानी से सही करने के लिए हेड्रो बुलवाया। पोल पानी में होने के कारण पोल पर चढ़ना खतरे से खाली नही था, इसलिए लाइनमैन अनिल व दुखीराम अपनी जान पर खेलते हुए हेड्रो पर चढ़कर 33 के.वी लाइन को व्यवस्थित किया।
Tags
विविध समाचार