डॉक्टर तिवारी हत्याकांड: कृतिका ज्योत्सना को शासन ने बनाया सुल्तानपुर का नया डीएम
सुल्तानपुर। डॉ घनश्याम तिवारी की क्रूरतम हत्या के लगभग एक सप्ताह बाद उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले की जिलाधिकारी जसजीत कौर को हटाकर कृतिका ज्योत्सना को जिले का नया जिला अधिकारी नियुक्त किया है। विदित रहे की डॉक्टर तिवारी कि जिस तरह से निर्मम हत्या की गई उसकी जितनी निंदा एवं भर्त्सना की जाए उतना ही कम है। डॉक्टर तिवारी को दी गई तालिबानी मौत को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इसके बाद भी आज तक मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है और न ही मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार किया गया। जिले में प्रतिदिन आम जनमानस में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आज तिकुनिया पार्क में डॉक्टर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक बड़ी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है।