जागरूकता प्रचार रथ को सांसद डॉ बिसेन ने दिखाई हरी झंडी
सिवनी। मेरी माटी, मेरा देश, सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष, मतदाता जागरूकता विषय, राष्ट्रीय पोषण माह पर दिनांक 25 सितंबर से 27 सितंबर 2023 तक पीजी कॉलेज सिवनी में मल्टीमीडिया प्रदर्शनी लगायी जा रही है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय भोपाल एवं क्षेत्रीय कार्यालय बालाघाट द्वारा कलेक्टर क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन मे आयोजित की जा रही प्रदर्शनी के पूर्व प्रचार जागरूकता प्रचार रथ का शुभारंभ डॉ ढाल सिंह बिसेन, अजय पांडे अध्यक्ष जन भागीदारी समिति, पीजी कॉलेज सिवनी, समीर वर्मा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सौरभ शुक्ला जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, सांसद प्रतिनिधि संजू मिश्रा, पंकज बिसेन, अजय बैस इकाई प्रभारी की उपस्थिति में पीजी कॉलेज सिवनी से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन ने कहा की सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे हो रहे, भारत मे प्रधानमंत्री श्री मोदी केे नेतृत्व में गरीब कल्याण के कार्य हो रहे हैं, इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता का संचार होगा। इस अवसर पर समीर वर्मा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि इस प्रदर्शनी मे मेरी माटी मेरा देश, सेवा सुशासन और गरीब कल्याण, राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्न मंच इत्यादि जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जागरूकता शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष जन भागीदारी समिति पीजी कॉलेज अजय पांडे, सौरभ शुक्ला जिला समन्वय जन अभियान परिषद, मोनिका चौरसिया ब्लॉक समन्वय, परामर्शदाता राहुल पांडे, धीरेंद्र चौरसिया, सुधीर ठाकुर, आशु झा सहित सीएमसीएलडीपी के छात्र उपस्थित थे।
Tags
विविध समाचार