केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जिले में नहीं रहा बदमाशों में पुलिस का खौफ, एक बार फिर पुलिस के इस्तकबाल को चुनौती देते हुए अज्ञात बदमाशों ने किराना व्यवसायी को गोली मार दी।मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के भदहरा गांव का है। जहां बीते शुक्रवार की शाम अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोगों ने घायल किराना व्यवसायी को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से डॉक्टर ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पीड़ित विजय कुमार जायसवाल पुत्र दिनेश कुमार जायसवाल निवासी बांसी थाना कुड़वार ने बताया कि वह अपनी किराना की दुकान पर था, तभी वहां तीन बाइक सवार युवक पहुंचे और अचानक गालियां देते हुए मुझसे हाथापाई करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने तमंचा निकाल कर मेरे ऊपर फायर झोक दिया और गोली मेरे हाथ पर लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर तथा मेरे शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा होते देखा बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले। आनन-फानन मे घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी सोमेन वर्मा सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Tags
अपराध समाचार