रेकी कर उड़ाई थी ट्रक, पुलिस एनकाउंटर में लगी गोली से बदमाश घायल
सुल्तानपुर। बीते 11/12सितंबर की रात रेकी कर उड़ाई गई 14 चक्का ट्रक वाहन सं0 UP 44 AT 1065 के अभियुक्त को पुलिस ने मुड़भेड़ में गोली मारी है। बताते चलें कि पयागीपुर निवासी दीनदयाल मिश्रा की निकट के चौराहा से ट्रक चोरी हो गया था। सुरगरसी के दौरान पुलिस को निकट के हवाई पट्टी के झाडियों के पास छिपाई गई ट्रक खड़ी मिली। घटना के खुलासे के लिए समस्त पुलिस बल व एसओजी टीम के साथ बने हवाई पट्टी पर मुखबिर के बताये गये निशादेही पर घेरने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए फायर करने लगे। अपने बचाव में पुलिस टीम ने भी फायर किया। जिसमे एक अभियुक्त घायल हो गया तथा दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस मिला है।
Tags
अपराध समाचार