चिकित्सक हत्याकांड में मृतक के घर पहुंचे सदर विधायक, कराई परिजनों की डीएम से वार्ता
सुल्तानपुर। मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी को ई रिक्शा पर लादकर घर पहुंचने वाला युवक पुलिस के सामने पूछताछ के लिए आ गया है। नगर कोतवाल राम अशीष उपाध्याय की तफ्तीश इसी के साथ आगे बढ़ रही है। मृतक चिकित्सक के परिजनों से मिलने सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय पहुंचे हैं। भाजपा विधायक ने परिजनों की डीएम से वार्ता कराई फोन पर और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। एसओजी टीम के हाथ फिलहाल अभी खाली है। परिजनों में घोर आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस शांतिपूर्ण ढंग से पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करने में जुटी हुई है। वही हत्याकांड में अज्ञात लोगों के नाम भी सामने आने की बात कही जा रही है। एसपी सोमेन वर्मा का कहना है कि जल्द मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। सख्त सजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
Tags
अपराध समाचार