आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने दिए आवश्यक निर्देश
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना परिसर में ईद मिलादुन्नबी गणेश चतुर्थी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम विदुषी सिंह ने कहा कि त्योहार चौराहे और बाजारों में मनाते समय निश्चित टाइम का पालन सभी लोग करें निर्धारित स्थान और समय पर कार्यक्रम करें ताकि किसी प्रकार का कहीं से विवाद ना उत्पन्न हो सके वहीं बैठक में सीओ रमेश ने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से गणेश चतुर्दशी ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाने की अपील किया। थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पर्व को परंपरागत तरीके से ही सभी लोग एक दूसरे के त्योहार में सहयोग करके खुशी से मनाएं। इसी से ईश्वर व अल्लाह दोनों खुश होते हैं। कहीं भी कोई समस्या होने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें और अफवाहों से बचें। बैठक के इस मौके पर केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, पूर्व प्रधान पारा बाजार महेश जयसवाल, सूर्यभान पांडेय, मुकेश अग्रहरी, पिंटू पूर्व प्रधान आकिब, बब्बू बीडीसी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजधर शुक्ला कृष्ण कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार