जिला समन्वय विकास निगरानी समिति (दिशा) के अन्तर्गत प्रगति एवं अनुश्रवण हेतु बैठक आयोजित

जिला समन्वय विकास निगरानी समिति (दिशा) के अन्तर्गत प्रगति एवं अनुश्रवण हेतु बैठक आयोजित

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर 06 सितम्बर।जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला समन्वय विकास निगरानी समिति (दिशा) के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाये गये विषयों के सम्बन्ध में प्रगति एवं अनुश्रवण हेतु विकास भवन के प्रेरणा सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पशु चिकित्सालय, बेन्डिंग जोन, अमृत सरोवर व खेल मैदान, राजस्व ग्रामों में चैपाल का आयोजन, नलकूप, नेत्र चिकित्सालय की स्थापना, एनआरएलएम अन्तर्गत बिजेथुआ धाम मेला (मण्डलीय सरस मेला), कौशल विकास मिशन के तहत स्किल डेवलपमेन्ट, सांसद आदर्श ग्राम में स्वच्छता अभियान, निषाद मण्डी निर्माण व आवंटन, कांशीराम शहरी योजना में जल निकासी,  काऊ हास्टल, खेल मैदान, रामायण पार्क सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गयी। बैठक में सर्वप्रथम परियोजना निदेशक (डीआरडीए) द्वारा सांसद महोदया के निर्देश पर डिवाइडर पर लगाये गये सजावटी पौधे जैसे-गुलमोहर व लेन्टाना के रख-रखाव पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गुलमोहर और लेन्टाना के पौधोरोपण करा दिया जाय तथा उसके रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाय। डीएचओ द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक लगभग 10 हजार लेन्टाना व 250 से अधिक गुलमोहर का रोपण डिवाइडर किया जा चुका है। उन्होंने अवगत कराया कि बाड़ लगाने के बावजूद भी पशुओं व व्यापारियों से पौधों को सुरक्षित रखना मुस्किल हो रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि व्यापारियों को निर्देशित किया जाय कि वे अपने बोरे आदि न रखे। जिलाधिकारी महोदया द्वारा बैठक में बीमार पशु-पक्षियों के उपचार हेतु एसपीसीए खाते के संचालन के सम्बन्ध में एक कमेटी बनाकर संचालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में नेत्र चिकित्सालय, आयुष चिकित्सालय के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाय। जिलाधिकारी महोदया द्वारा जनपद में एक रामायण पार्क बनाने हेतु उप जिलाधिकारी सदर व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि तत्काल भूमि का चिन्हांकन कर रामायण पार्क का निर्माण करायें तथा उसमें पंचवटी का विकास का वृक्षारोपण का कार्य करायें तथा इसकी सूचना हमें यथाशीघ्र उपलब्ध करायें। 
       जिलाधिकारी महोदया द्वारा निषाद मण्डी निर्माण व आवंटन के सम्बन्ध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने अवगत कराया कि निषाद मण्डी के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को अनुमति हेतु भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रस्ताव की कापी मा0 सांसद महोदया को उपलब्ध करा दी जाय। जिलाधिकारी महोदया द्वारा गोलाघाट से पयागीपुर तक व बस अड्डे से अमहट तक स्ट्रीट वेण्डरों को विस्थापित करने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकासे जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने अवगत कराया कि स्ट्रीट वेण्डरों को दुकान आवंटन हेतु प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा गोपालदास पुल को जोड़ने हेतु अधिकसाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र इस कार्य को पूर्ण करायें। इसी प्रकार तिंदौली जयसिंहपुर में आरा मशीन को बन्द कराने, मुड़िला बाजार कादीपुर में बिक रहे चाईनीज मांझे को बन्द कराने, लाल डिग्गी चैराहे के पास चल रहे अवैध डेयरी को बन्द कराने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।  सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 चैधरी, उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, उप जिलाधिकारी व परियोजना अधिकारी डूडा संजीव कुमार, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एस.एस. यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता लोनिवि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال