डाक्टर तिवारी के हत्यारोपियों के परिवार का ब्राह्मण समाज ने किया समाजिक बहिष्कार

डाक्टर तिवारी के हत्यारोपियों के परिवार का ब्राह्मण समाज ने किया समाजिक बहिष्कार

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। बीते शनिवार को जिले में डॉक्टर घनश्याम तिवारी के जघन्य हत्याकांड में दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही को लेकर ब्राह्मण चेतना मंच के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहर के राजीव गांधी पार्क में किया गया। यहां प्रदेश भर से आए वक्ताओं  ने जहां इस जघन्य हत्याकांड की खूब भर्त्सना की वहीं पुलिस वा प्रशासन द्वारा अब तक की कार्यबाही पर नाराजगी जताई। मंच से वक्ताओं ने पीड़ित परिवार के लिए लाखों रुपए अनुदान की घोषणा भी की। मंच से सरकार के लिए कार्यक्रम संयोजक जय नारायन तिवारी ने प्रस्ताव पढ़ा। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों ने स्व घनश्याम तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि भेज करते हुए श्रद्धांजलि भेट की।
मंच से परमहंस पीठाधीश्वर सगरा आश्रम के महंत मौनी महाराज ने डॉ घनश्याम तिवारी को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा जिले भर के कई संतों को इस श्रद्धांजलि सभा में आने से लगातार रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि घनश्याम तिवारी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सभी को एक साथ मिलकर संघर्ष करना होगा हत्यारोपितो को फांसी चढ़ाए जाने के लिए चाहे सरकार के सामने खड़ा होना पड़े या कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े इसी तरीके से मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ना होगा। यहां पूर्व विधायक पर पवन पाण्डेय ने कहा कि सामंतवादियों के खिलाफ उनकी जंग जारी है कहीं भी अत्याचार होता है तो वह सहन नहीं होता सड़क से लेकर सदन तक इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी। पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने मंच से हत्या आरोपितों के ऊपर हुई कार्यवाही को महज कोरम पूरा करना बताया। उन्होंने कहा परिवार के साथ खड़े हैं हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी व भाजपा के विधायक राज प्रसाद उपाध्याय राज बाबू ने शासन की कार्यवाही और मुख्यमंत्री के संकल्प से अवगत कराते हुए कहा अपराधी कोई भी होगा मुख्यमंत्री कठोर कार्रवाई को लेकर निर्देशित कर रहे हैं जिसके क्रम में गंभीर कार्रवाई दोषियों को भुगतना पड़ेगी। पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्रा के पुत्र कांग्रेस नेता प्रमोद मिश्रा ने कहा अन्याय की लड़ाई में ब्राह्मण को परशुराम बनने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए जो लोग अत्याचारी नहीं है माफिया नहीं है हत्या जैसे अपराध को अंजाम नहीं देते उन्हें परशुराम के फरसे से डरने की जरूरत नहीं है। यहां संदीप तिवारी ने कहा अत्याचार के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना उनके जीवन का उद्देश्य रहा है घनश्याम तिवारी के हत्यारों के खिलाफ मुहिम में वह हमेशा साथ हैं परिवार के लिए जो कुछ भी बन पड़ेगा करेंगे। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा समाज के लिए संघर्ष करना पीड़ितों को न्याय दिलाना कोई खराब बात नहीं है आज बिना बुलाए बिना संसाधन दिए हजारों की भीड़ इस बात का सबूत है की डा हत्याकांड के खिलाफ आपके आक्रोश पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाएंगे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच पर मृतक घनश्याम तिवारी के भाई मौजूद रहे। कार्यक्रम को बहराइच से आए सर्वेश मिश्रा इलाहाबाद से आए अनिल मिश्रा राजधानी लखनऊ से चलकर आए डॉक्टर विपिन पांडे समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय ने परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कानूनी लड़ाई में योगदान का भरोसा दिया वहीं पूर्व अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा की जा रही कार्यवाही को समाज के लिए नजीर बताया उन्होंने पत्रकार बंधुओ का मंच से आभार व्यक्त किया संचालन कर रहे डा डी एस मिश्र व सुभाष तिवारी ने लगातार कार्यक्रम के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वरिष्ठ भाजपा नेता रामदुलार पाठक ने मंच से घटना की सीबीआई की जांच की मांग करते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम भेजने की बात कही। डीएस मिश्रा ने सभी से घनश्याम तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि करने की बात कही और 2 मिनट का मौन रखकर डॉक्टर घनश्याम तिवारी को जनसमूह ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को काशी क्षेत्र के महामंत्री रहे रामचंद्र मिश्रा रामायण पाठक श्रवण मिश्रा नंदन चौबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान तिकोनिया पार्क खचाखच भरा रहा पार्क के बाहर भी हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। जघन्य हत्याकांड का आक्रोश लोगों के चेहरे पर झलक रहा था। भारी भीड़ देखकर श्रद्धांजलि सभा के संयोजकों में उत्साह दिखाई दिया। यहां प्रमुख रूप से डॉक्टर शैलेंद्र तिवारी मुकेश तिवारी चंद्रभान मिश्रा दिलीप मिश्रा रविंद्र तिवारी राजेश तिवारी वरुण मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार राहुल त्रिपाठी अभिषेक द्विवेदी डॉक्टर अनिल पाण्डेय अनिल मिश्रा समेत हजारों लोग मौजूद रहे। 
अमरीश मिश्रा विवेक तिवारी पवन पांडेय समेत दर्जनों ने लोगों ने की सहायता राशि की घोषणा
मंच से श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पूर्वांचल के बाहुबली नेता पवन पाण्डेय ने पांच लख रु अनुदान की घोषणा की । वहीं विजेथुआ महावीरन धाम के विवेक तिवारी व अमरीश मिश्रा ने पांच लाख रूपए की सहायता की घोषणा की। बहराइच से पहुंचे सर्वेश मिश्रा ने एक लाख के योगदान की बात कही वही डॉक्टर ओमप्रकाश त्रिपाठी ने भी एक लाख की मदद के साथ निशुल्क शिक्षा दिलाने का संकल्प दोहराया। सपा विधायक रहे संतोष पाण्डेय ने पीड़िता की जमीन की बाउंड्री वॉल कराने का वादा किया। वहीं डॉक्टर घनश्याम तिवारी के बेटे की शिक्षा दीक्षा का बीड़ा उठाया। जौनपुर से आए कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने एक लाख रूपए के अनुदान की घोषणा की वही प्रयागराज से आए विपिन मिश्रा ने 51 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की...
ब्राह्मण चेतना मंच से यह प्रस्ताव पास
कार्यक्रम के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री जय नारायण तिवारी ने मंच से डॉक्टर घनश्याम तिवारी के हत्यारोपियों पर प्रस्ताव वा मांग पत्र पढ़ा उन्होंने कहा घनश्याम तिवारी की हत्या भू माफियाओं पेशेवर अपराधियों द्वारा धन उगाही रंगदारी वसूलने भय व आतंक पैदा करने के लिए बड़ी निर्दयता से पीट पीट कर की गई है यही नहीं शरीर को ड्रिल मशीन से छेद कर मारना ई रिक्शा पर लादकर चुनौती पूर्ण ढंग से उनके घर भेज दिया जाना बहुत गंभीर है। यहां  डॉक्टर घनश्याम तिवारी के हत्याकांड की घोर निंदा आश्रितों परिजनों की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए भरण पोषण के रूप में एक करोड रुपए मुआवजा घटना के सभी दोषियों व आरोपियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक किए जाने अभियुक्त गणों द्वारा अर्जित समस्त अवैध चल अल संपत्ति को जप्त कर अवैध निर्माण ध्वस्त किये जाने घटना  दुर्दांत अपराधी व सामाजिक कलंक  होने के कारण सर्वसम्मति से उनका राजनीतिक व सामाजिक बहिष्कार किए जाने अपराधिक घटना व अवैध अतिक्रमण करने वाले निष्क्रिय उदासीन कर्तव्य विहीन वसूली में व्यस्त राजस्व कर्मियों पुलिस कर्मियों बड़े अधिकारियों के विरुद्ध जांचोंपरांत दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग शामिल है । यह श्री तिवारी ने कहा विप्र धेनु सुर संत की हत्या करने वाला क्षत्रिय नहीं हो सकता । घटना के सभी आरोपी ब्रह्म हत्या के दोषी होने के कारण इनकी क्षत्रिय सामाजिक मान्यता समाप्त करने का निर्णय मंच द्वारा लिया गया है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال