पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम बोली अशांति फ़ैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
सुलतानपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को सकुशल संपन्न कराने के लिए गोसाईगंज थाने पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम वंदना पांडे व सीओ प्रशांत सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे शामिल लोगों से संवाद किया गया। व्यक्तियों से वार्ता कर उपरोक्त त्योहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। निकलने वाले जुलुस के बारे में जानकारी हासिल करते हुए अधिकारियों की तरफ से जिम्मेदारों को शांति बनाए रखने की भी हिदायत दी गई। कहाँ कहाँ जन्मास्टमी को लेकर झांकी सजेगी इस बारे में भी जानकारी हासिल की गई। थानाध्यक्ष रामविलास सुमन ने बताया की गड़बड़ी फ़ैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की गलत संलिप्तता पाए जाने पर कार्यवाई की जाएगी। इस मौके पर दीवान अनवर अली, मुंशी अमित यादव, कांस्टेबल विशाल जायसवाल, जितेन्द्र जैसवाल प्रधान फतेहपुर संगत, बजरंग बहादुर, मुजम्मिल पूर्व प्रधान राजापुर, मेहंदी चांद,आदिल जिलानी, शकील अहमद आदि मौजूद रहे
Tags
विविध समाचार