बीते गुरुवार को स्कूल के लिए निकले गायब छात्र की लोकेशन भरतकुंड अयोध्या के पास मिली
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत अभियां कलां दोमुंहा में सांई बाबा शिक्षा संस्थान के लिए सुबह आठ बजे निकला छात्र पास के बभनीगावा निवासी अंकुर सिंह पुत्र इंद्र कुमार सिंह 15 वर्ष जो विद्यालय के लिए अपने घर से निकला था। शाम तक छात्र घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी पुछताछ करने के लिए विद्यालय पहुंचे तो पता चला कि लड़का आज बच्चा विद्यालय के लिए नहीं आया था। परिजनों ने नात रिश्तेदारों के यहां पता लगाया पर कहीं पता नहीं लगा तब परिजनों ने देहात कोतवाली में अपहरण होने की शिकायती पत्र दिया, जिसका मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। सुबह परिजनों को सुचना मिली की जनपद अयोध्या के पूरा कलंदर कोतवाली क्षेत्र कें अंतर्गत भरत कुंड के पास मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सुबह अपने पैतृक ग्राम सभा बभनीगावा सें बच्चों की पहचान करने कें लिए भरत कुंड के लिए परिजन पहुंच चुके हैं।
Tags
विविध समाचार