सीएम योगी के फरमान को विभागीय अधिकारियों दिखा रहे है ठेंगा, सड़क का हाल बेहाल
तुलसीपुर, बलरामपुर। सड़कों को दुरुस्त किए जाने का सरकारी दावा क्षेत्र में सच नहीं दिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के गड्ढा मुक्त सड़कों पर राह चलना मुश्किल है। तराई क्षेत्र में सरकार की तमाम दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। मुख्य मार्गो की तमाम सड़क जर्जर होने से ग्रामीणों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधि सवाल के नाम पर शासन से बजट की मांग करने का दवा करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराकर सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है। तराई क्षेत्र के मुडाडीह से बेला जाने वाला प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है। सड़क के जर्जर होने से आए दिन दुर्घटना के लोग शिकार हो रहे हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है मार्ग पर कीचड़ होना दुर्घटना का दावत दे रहा है। इसके अलावा इस सड़क से दर्जनों गांव के लोग तथा अच्छा छात्रों का आवागमन होता है। सड़क पर बने गड्ढों मे लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। राजू सिंह बबलू अकरम राजेश आशीष पंकज आदिने बताया की इस मार्ग से बेला बेली मिर्जापुर रूपनगर चंदन जोत कौवा अलीनगर पटोहाकोट कुड़वा बरगदही मध्यनगर मूडाडीह अमरहवा अम्मरनगर आदि गांव के लोग इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
मैन मार्ग से कोटिया को जाने वाला मार्ग बाढ़ से पूरी तरह टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिस पर चलना ग्रामीणों को आज परेशानी उठाना पड़ रहा है। मार्ग में गिट्टीयां बिखरी पड़ी है। राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। गिट्टियों पर वाहनों के पहिए फिसल जाते हैं जिससे कई बाइक सवार चोटिल हुए हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को अवगत कराकर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है। क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के मार्ग को दृष्टीकरण के लिए शासन से बजट मांगा गया है। मिलते ही दुरुस्त कराया जाएगा।
Tags
विविध समाचार