ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय खनुहट में आयोजित
सुल्तानपुर। 23 सितम्बर 2023 को ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता विकास खण्ड मोतिगरपुर के कंपोजिट विद्यालय खनुहट में सम्पन्न हुई, सर्व प्रथम दिलीप कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतिगरपुर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके,दीप प्रज्ज्वलित किया गया, क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी बालक संवर्ग में पहाड़पुर सराय भीषम प्रथम,दियरा द्वितीय, बालिका संवर्ग में दियरा प्रथम,ढेमा द्वितीय बालिका संवर्ग में दियरा प्रथम, पहाड़पुर सराय भीषम द्वितीय,खो खो बालक में प्रथम स्थान पर पहाड़पुर सराय भीषम प्रथम तथा दियरा द्वितीय स्थान पर रहे, समाचार लिखे जाने तक वालीबाल, फुटबॉल के रोमांचक मैच जारी थे,इस अवसर पर राम हर्ष गौतम, केशरी प्रसाद द्विवेदी, अजय सिंह, राम जीत, माया वर्मा, महेंद्र, प्रदीप मिश्र, मैथिली शरण मिश्र, खेताऊ यादव, अरुण द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह, अनिल कुमार सोनी, अवनीश मिश्र, मुकेश कुमार सिंह, श्रीपाल यादव, नरेन्द्र वर्मा, श्री लाल, नागेश जायसवाल, शिवेंद्र सिंह, अब्दुल समद, अनुपम, भूमिका सिंह, सभाजीत आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार उपाध्याय ने किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतिगरपुर द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
Tags
खेल समाचार