तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ई-रिक्शा चालक को कुचला, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर
लखनऊ। हजरतगंज के गोमती पुल संकल्प वाटिका के पास शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित कार पलट गई। कार की चपेट में सड़क किनारे सो रहा ई रिक्शा चालक आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार शराब के नशे में था। डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई, कार चालक ने पहले डिवाइडर में जोरदार टक्कर मारी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई। वहीं, सड़क किनारे सो रहे ई रिक्शा चालक और कार सवार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि दोनों घायलों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस जांच कर रही है।
Tags
विविध समाचार