नेहरू युवा केंद्र उत्तर पूर्व दिल्ली ने किया मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा का आयोजन
नई दिल्ली। आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र उत्तर पूर्व दिल्ली,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जन भागीदारी से जन आदोलन द्वारा मिट्टी को नमन- वीरों का वंदन के अंतर्गत क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से यमुना विहार में मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा की अगुवाई विधायक एवं मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष अजय महावर, भाजपा जिला अध्यक्षा पूनम चौहान, निगम पार्षद, प्रमोद गुप्ता, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी एस के बब्बर, मंडल अध्यक्ष मुकेश गोयल ने की। क्षेत्रीय जनसमूह एवं युवाओं ने बढचढ कर हिस्सा लेते हुए कलश यात्रा के माध्यम से सभी ने घर-घर जाकर मेरी माटी मेरा देश के विषय में बताया एवं मिट्टी व चावल एकत्रित किए। एस.के. बब्बर ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व स्वतंत्रता दिवस पर कहे गए पंच प्रण के अंतर्गत 1 से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रत्येक गांव व वार्ड के हर घर से थोड़ी सी मिट्टी या चावल इकट्ठे किये जायेंगे जो स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों व गुमनाम नायकों की याद में बनाई जा रही अमृत वाटिका में श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित होगी। ग्राम स्तर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का ब्लॉक, जिला व राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर समापन होगा, जहां देशभर के 7500 ब्लॉक से कलशो में लाई गई मिट्टी से इंडिया गेट पर वार मेमोरियल के पास वीर शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप अमृत वाटिका बनाई जाएगी।
Tags
विविध समाचार