तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, घटनास्थल से लेकर परिजनों तक मचा कोहराम
आजमगढ़। बाइक से बाजार जा रहे भाई-बहन तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए। बाइक से छिटक कर बहन दूर जा गिरी। भाई ट्रेलर के पहियों के बीच फंस गया। कुचलने से उसकी मौत हो गई। आंखों के सामने भाई ने दम तोड़ा तो बहन बेसुध हो गई। ट्रेलर तो फरार हो गया लेकिन भाई-बहन के साथ हुए हादसे से घटनास्थल से लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। आजमगढ़ जिले के बेरमा गांव के पास शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावापुर गांव निवासी मोहम्मद (21) शनिवार सुबह अपनी बहन तबस्सुम को बाइक पर बैठा कर किसी काम से मुबारकपुर बाजार जा रहा था। जीयनपुर-मुबारकपुर मार्ग पर बेरमा गांव के पास बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी बहन छिटक जाने से बाल-बाल बच गई। जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक के दो भाई व तीन बहन बताए गए हैं।