किसान दिवस में आई किसान समस्याओं का 10 दिन के अंदर निस्तारण के निर्देश
सुलतानपुर 18 अक्टूबर। शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में माह अक्टूबर के तृतीय बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाना है। बैठक में मुख्य समस्याएं, जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने, अवारा पशुओं को गौशाला में संरक्षित एवं गौशाला, नलकूप आदि विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई। बैठक में उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि विभागीय योजनाओं एवं समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, किसान भाई वहां से विभिन्न प्रकार के बीजों को प्राप्त कर अपने खेतों मे बुवाई कर सकते हैं। डॉ0 दिनेश यादव कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन ने पशुओं में लगने वाली बीमारियों एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। डॉ0 एoके० सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र केवी०के सुल्तानपुर ने संबोधन में रबी सीजन में बोई जाने वाली फसलों के बारे में अवगत कराया।मुख्य विकास अधिकारी ने सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 10 दिवस के अन्दर करना सुनिश्चित करें एवं संबंधित किसानों को उनकी समस्या के समाधान का निस्तारण से उनको अवगत करा दिया जाय। इस अवसर पर उप कषि निदेशक रामाश्रय यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारे लाल, उप संभागीय कृषि प्रसार सदर दीपचन्द चौरसिया, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड-16, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत खण्ड प्रथम, जिला उद्यान आधिकारी रणविजय सिंह आदि अधिकारियों एवं प्रगतिशील कृषक राम कीरत मिश्र, महेन्द्र कुमार मिश्र आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Tags
कृषि समाचार