छिंदवाड़ा मे अंडर 11 चेस प्रतियोगिता प्रथम स्थान पर रहे आयुष डेहरिया
सिवनी। दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को छिंदवाड़ा मे श्रेयांश जैन मेमोरियल चैश प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे छिंदवाड़ा, बैतुल, जबलपुर एवं सिवनी के लगभग 100 खिलाडियों ने पार्टिसिपेट किया जिसमे जनता नगर सिवनी निवाशी आयुष डहेरिया पिता राकेश डहेरिया ने अंडर 11 वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिले के साथ साथ अपने परिवार स्कूल एवं समाज का नाम रौशन किया सभी लोगों ने आयुष की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए शुभ कामना प्रेषित की है जिसमे उनको श्रेयांश मेमोरियल के फाउंडर मेंबर श्री ऋषभ जैन एवं चैश् क्लब छिंदवाड़ा द्वारा नगद पुरुस्कार के साथ कप एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया
Tags
खेल समाचार