मजदूरों की मजदूरी हड़पने के मामले में डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ हुए तलब
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। ग्राम पंचायतो में मजदूरों की मजदूरी हड़पने के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला तलब। बताते चलें कि बीते कुछ माह पहले विकासखंड दुबेपुर की ग्राम पंचायत, बंधुआकला, बनकेपुर, लौहर दक्षिण व भदइया ब्लॉक की ग्राम पंचायत, बभनगँवा, बालमपुर में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिवों द्वारा शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए मजदूरों की मजदूरी का पैसा ग्राम प्रधान स्वयं अपने खाते में या अपने सहयोगियों के खाते में ले रहे थे। मीडिया में प्रसारित हो रही खबर का संज्ञान लेते हुए बीते 22 मई को 2023 को डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला द्वारा इन ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम सचिवों को मजदूरों की मजदूरी का गलत तरीके से भुगतान करने पर दोषी पाया गया।डीपीआरओ द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए इनको कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया। लेकिन हमेशा की तरह डीपीआरओ द्वारा मामले में लीपापोती कर दबा दिया गया। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक राजनीतिक संगठन द्वारा मामले की लिखित शिकायत की गई। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा 19 अक्टूबर को डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला को तलब किया गया है।
Tags
विविध समाचार