किराए के मकान में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। किराए के मकान में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ एक कार दो बाइक सहित अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे बरामद पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार पकड़े जाने वालों में 3 प्रतापगढ़ और एक प्रयागराज का रहने वाला है असलहे बनाकर बेचने का करते थे कारोबार नगर कोतवाली के गभड़िया स्थित बहादुरपुर रोड पर चल रही थी फैक्ट्री।
Tags
अपराध समाचार