स्वास्थ्य महकमें की जांच टीम के रहमोंकरम पर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं नर्सिंग होम निजी अस्पताल व पैथोलॉजी, जिले में नर्सिंग होम व निजी अस्पतालों के साथ साथ पैथोलॉजी सेंटर भी अवैध रूप से संचालित किये जा रहे हैं। अस्पतालों में तो ज्यादातर अप्रशिक्षित डॉक्टर धड़ल्ले से मरीजों का ऑपरेशन कर मरीजों को लूट रहे हैं, विभागीय मिली भगत से मानक विहीन संचालित हो रहे निजी अस्पताल में मरीज को सिर्फ ठगने का काम किया जा रहा है। कई बार तो निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम में ठगी का शिकार होने के बाद मरीज को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है, लेकिन अपने निजी स्वार्थ के चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। दिखावे के लिए कभी कभार इक्का दुक्का अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम अस्पताल तथा पैथोलॉजी सेंटरों पर विभाग द्वारा कार्यवाही कर कोरम पूरा कर लिया जाता है लेकिन फिर उन्हें साहब को सुविधा शुल्क अदा करने के बाद फिर से खोलने की अनुमति मिल जाती है। स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत अस्पतालों की बात की जाए तो लगभग 100 के आसपास ही अस्पताल व नर्सिंग होम पंजीकृत है लेकिन जिले में बिना रोक टोक हजारों की संख्या में अस्पताल व नर्सिंग होम संचालित किया जा रहे हैं।
Tags
स्वास्थ्य समाचार