पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने प्रतिबंध कछुओं के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर। पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिबंधित कछुओं के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर की पहल पर अमेठी बार्डर के ग्राम नरायनपुर बिसानी से अभियुक्तगणो अनिल कंजड़ पुत्र करिया कंजड़ निवासी ग्राम महेशुआ थाना को0 देहात, संदीप पुत्र कल्लू निवासी ग्राम महेशुआ थाना को0 देहात जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से 05 अदद प्रतिबंधित कछुआ प्रजाति कटहवा एवं कछुआ तश्करी मे प्रयोग मे लाये जा रहे मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर को बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर वन जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाने पर आवश्यक विधि कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु भेजा गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार कछुओं को गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आर के मौर्य, वन दरोगा बृजेश यादव एवं दरोगा दिवाकर पांडे व अन्य बनकर्मियों, पुलिस सब इंस्पेक्टर फैजान अली एवं मीडिया के कर्मियों के समक्ष गोमती नदी में छोड़ा गया।
Tags
अपराध समाचार