कन्या स्कूल की बालिकाओं को संत श्री जयदेव खरपूसे ने फल चॉकलेट वितरण किया
बिछुआ। नवरात्रि पर्व पर संत जयदेव खरपूसे के द्वारा प्राथमिक शाला कन्या स्कूल की बालिकाओं को कन्या पूजन कर फल व चॉकलेट वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के साहब राव बिडगड़े नलिनी नामदेव लक्ष्मीनारायण मालवीय जयदेव आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार