वन विभाग कर्मचारी की मिली भगत से चल रहा है अबैध पेड़ों का कटान
सुल्तानपुर। मामला बल्दीराय ब्लाक अन्तर्गत ग्राम अशरखपुर गांव निवासी बद्री दूबे के घर के पीछे काटा गया आम का पेड़, दरियाव लाल गांव निवासी इदू जोगी के घर के बगल काटा गया एक पेड़ आम। क्षेत्र में तैनात वन विभाग कर्मचारी ठेकेदार को संरक्षण प्रदान करने में लगे हैं। अबैध पेड़ों को कटवा कर अबैध वसूली कर रहे हैं। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी विभाग में तैनात उच्च अधिकारियों की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। क्षेत्र में तैनात वन कर्मचारी ठेकेदार से मिलकर अबैध कटान करवा रहा है जिससे ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं। जहां सरकार पौधा रोपण कार्य करवा कर पर्यावरण को बढ़ावा देने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर रक्षक ही भक्षक बन गए हैं जो विभाग एवं सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।
Tags
विविध समाचार