डॉ तिवारी हत्याकांड का इनामिया मुख्य आरोपी कुर्की की कार्रवाई के डर से किया आत्मसमर्पण

डॉ तिवारी हत्याकांड का इनामिया मुख्य आरोपी कुर्की की कार्रवाई के डर से किया आत्मसमर्पण

केएमबी ब्यूरो

 सुलतानपुर। डॉक्टर घनश्याम त्रिपाठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय नरायन सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सूत्रों की माने तो प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 50 हजार के इनामिया अजय नारायण सिंह बस से पहुंचा पयागीपुर चौराहा और वहां से पुलिस चौकी लक्ष्मणपुर में जाकर सरेंडर किया, जहां से अजय नारायण को कोतवाली लाया गया। कुछ दिनों पहले अजय नारायण के खिलाफ हुई थी 82 की कार्रवाई। दो दिन पहले 174-ए में मुकदमा लिखा गया था। पुलिस द्वारा जल्द ही कुर्की की कार्यवाही सम्पन्न करने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच अजय ने घर की छीछालेदर बचाने के लिए सरेंडर कर दिया। पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने इस आशय की जानकारी प्रदान की। विदित रहे डॉक्टर घनश्याम तिवारी की विगत दिनों पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं डॉक्टर तिवारी के पैरों में ड्रिल मशीन से छेद तक कर दिया गया था। इसके बाद डॉक्टर तिवारी को ई-रिक्शा पर लादकर कर उनके घर भेज दिया गया था। बाद में जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने चिकित्सक डॉक्टर घनश्याम तिवारी को मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात ब्राह्मण समुदाय में व्यापक जन आक्रोश देखने को मिला। डॉक्टर तिवारी की श्रद्धांजलि सभा भी शहर के तिकुनिया पार्क में आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में कई जिलों से ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने शिरकत किया। प्रशासन बार-बार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन देता रहा, आखिरकार अंत में मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह व उसके ड्राइवर दीपक सिंह ने नाटकीय ढंग से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال