रेयांश बजाज ऑटोमोबाइल शो रूम का भव्य उदघाटन
केएमबी जगन्नाथ मिश्रा
सुलतानपुर: बल्दीराय तहसील क्षेत्र के वलीपुर बाजार में रेयांश बजाज ऑटोमोबाइल शो रूम का हुआ भव्य उदघाटन। शोरूम का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों को अब जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नही पड़ेगी अपने शहर-बाजार में अपनी मनपसंद रंगों में बजाज की मोटरसाइकिल आसानी से मिल जाएगी।इसके लिये रेयांश ऑटोमोबाइल के संचालक अभिषेक सिंह को उन्होंने साधुवाद दिया। वहीं शो-रुम के संचालक अभिषेक सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीकी की बजाज कम्पनी बाइक पर इस महंगाई के जमाने में बेहतर माइलेज, भरोसेमंद इंजन, ओरिजनल पार्ट्स की गारंटी युक्त शो-रुम में एक अलग ही है एवं इस मोटरसाइकिल पर राइडिंग करने का एक अलग ही आनंद भूति अनुभव होता है, इस बजाज एजेंसी की सभी मोटरसाइकिल की लुकिंग काफी ही आकर्षक एवं मनमोहक है ,जो ज्यादा से ज्यादा आज मार्केट में नजर आ रही है एवं आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है ।
इस मौके पर सौरभ यादव,भूपेंद्र यादव, इमरान, देवपाण्डे, हृदेश तिवारी"विक्की" प्रधान मो.सम्मू "पप्पू", जितेंद्र"जीतू" मिश्र, आशीष यादव, मो.तौशीफ, बहादुर तिवारी, पीआरओ श्यामप्रीत, कमलेश दूबे, सुनील सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार