केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने किया जनसंपर्क
सिवनी। जिले की केवलारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विधायक राकेश पाल सिंह ने आज केवलारी विधानसभा के चरगंवा, नोनिया, बोरिया, तिलवारा, हरदुली, बरबसपुर, देवरीटीका ,थावरी, बरेली ग्रामों का दौरा कर जन सम्पर्क किया गया जिसमें धनौरा अल्पसंख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष हामिद खान अपने साथियों के साथ प्रारम्भ से दौरा कार्यक्रम में शामिल हुए और क्षेत्रीय दौरा कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया कार्यक्रम में युवा नेता लकी राय ब्राह्मण सिंह यादव कृष्ण कुमार यादव के.के अग्रवाल प्रवीण सोनी, राधे यादव, रामरंजन बघेल, सौरभ साहू, राजू जायसवाल शिव बागवान संतकुमार राय आशीष जैन, डोलान राय पवन अहिरवार रामकुमार रजक ऋषभ जैन चुन्नीलाल यादव सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।।
Tags
चुनाव समाचार