मुसाफिरखाना की ग्रामपंचायत चंदीपुर में कलश यात्रा के साथ शारदीय नवरात्र का हुआ शुभारंभ

मुसाफिरखाना की ग्रामपंचायत चंदीपुर में कलश यात्रा के साथ शारदीय नवरात्र का हुआ शुभारंभ

केएमबी अनुराग शुक्ला

अमेठी। 15 अक्टूबर 2023 से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है। रविवार 15 अक्टूबर से मां के मंदिरों में भक्तों की कतारें दिखाई देने लगी हैं। देवी मंदिरों में घंटे घड़ियाल बजने लगे हैं। मां जगदंबा की कलश स्थापना के मां के पूजन अर्चन का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा। लोग अपनी मुरादों को पूरा करने के लिए मां के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना आगामी 9 दिनों तक करते रहेंगे। आगामी 9 दिनों तक मां जगदंबा के भक्त मां के विभिन्न स्वरूपों का पूजन अर्चन कर अपने जीवन को धन्य करेंगे। इसी क्रम में अमेठी जिले की मुसाफिरखाना तहसील की ग्राम पंचायत चंदीपुर में कलश स्थापना हेतु प्राथमिक विद्यालय चंदीपुर से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। यह शोभा यात्रा ग्रामपंचायत चंदीपुर से आरंभ होकर आदि गंगा मां गोमती के पावन तट पर संपन्न हुई। इस दौरान मां के भक्त ढोल एवं नगाड़े की धुन पर थिरकते नजर आए। शोभायात्रा की शुरुआत ढोल नगाड़े के साथ धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ हुई। शोभा यात्रा को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे संपूर्ण गांव मां की भक्ति में डूब चुका है। मां भगवती की शोभायात्रा में प्रधान संतोष कुमार यादव, गंगेश कुमार शुक्ला, सुभाष यादव, प्रदीप यादव, जगवीर निषाद, महेश निषाद, ज्ञान निधि शुक्ला, सचिन निषाद, अंकित यादव, सुनील यादव, पप्पू यादव, लालबहादुर यादव, संभू निषाद, जितेंद्र सिंह, जयसिंह, पिंटू पांडेय, चन्द्र राज गौतम, मनीष यादव आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष कलश यात्रा में शामिल रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال