संग्रामपुर के चिकित्सकों की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत, चिकित्साधिकारी से शिकायत
सुल्तानपुर/अमेठी। संग्रामपुर सीएचसी पर तैनात डाक्टरों की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हो गई क्षेत्र कें अंतर्गत करनाईपुर तिवारीपुर निवासी हरिकेश्वरी के पेट में रविवार को रात्रि में प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लेकर गए जहां सामु०स्वा० केन्द्र के कर्मचारियों एवं डाक्टरों की लापरवाही के कारण शिशु की मृत्यु हो गई। पीड़ित परिजनों ने डाक्टरों सीएचसी में तैनात डाक्टरों के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा सामु०स्वा केन्द्र में कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं थे जबकि इस अस्पताल में डाक्टर धीरेन्द्र एवं संतोष तैनात किए गये हैं। उन्हें कई बार फोन से बुलाया गया लेकिन वे नहीं आये। हास्पिटल में मौजूद नर्स रेखा ने कहा कि हम बच्चा पैदाकर देंगे जबकि डाक्टर के न होने पर उन्हें रेफर कर देना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने बच्चा पैदा होने के लिए गलत इंजेक्शन का इस्तेमाल किया और बच्चा पैदा करने के लिए अनुभव हीन की भाँति बहू के साथ व्यवहार करते हुए नार्मल डिलिवरी के नाम पर बहू के पेट पर अत्यधिक दबाव चोट पहुँचाने के कारण बच्चा जन्म तो लिया किन्तु उसकी सॉस अत्यधिक धीमी गति से चलने की बात कहकर परिजनों को तत्काल बच्चे को जनपद प्रतापगढ़ ले जाने की सलाह दी गई। जब परिजनों ने बच्चे को प्रतापगढ़ लेकर गए तो वहां पता चला कि डाक्टरों की लापरवाही होने की कारण बच्चे की मौत पहले से हो चुकी है जिसकी सिकायत परिजनों ने जिलाधिकारी अमेठी, पुलिस अधीक्षक, सीएमओ अमेठी, मुख्यमंत्री मंत्री स्वास्थ्य मंत्री को सिकायती पत्र देकर लापरवाह डाक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
Tags
विविध समाचार