खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बिखरे अपने हुनर का जलवा, सीडीओ एवं एसडीएम ने किया उत्साहवर्धन

खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बिखरे अपने हुनर का जलवा, सीडीओ एवं एसडीएम ने किया उत्साहवर्धन

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुल्तानपुर। जनपद स्तरीय 73वां युवा क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह गुरुवार से श्री सुखपाल इंटर मीडियट कॉलेज तिरहुत में शुरू हो गया है। पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जो विद्यार्थी यहां प्रतिभाग कर रहे हैं, इन्हीं में से कुछ भविष्य में हमारे देश को मेडल दिलाएंगे।प्रतियोगिता की शुरूआत में विभिन्न विद्यालयों की टीम ने मार्च पास्ट किया। मार्चपास्ट की सलामी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने ली।एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने कहा कि खेलों से परस्पर भाई चारे की भावना विकसित होती है। खेलों में अच्छा कॅरिअर बनाया जा सकता है।सीडीओ ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। साथ ही मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए। जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।
प्रथम दिन 15 सौ मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग में बालक में इंटर कालेज कुड़वार के मोहित यादव प्रथम व अंकित प्रजापति द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में इंटर कॉलेज कुड़वार हिमेश मिश्रा प्रथम, इंटर कॉलेज हलियापुर के विनोद कुमार द्वितीय स्थान पर रहे।सीनियर बालिका वर्ग में इंटर कालेज कुड़वार की साक्षी सिंह प्रथम,इंटर कॉलेज गोसाईगंज की दिली यादव द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर बालिका वर्ग में इंटर कालेज कुड़वार की रिशा गोस्वामी प्रथम, इंटर कॉलेज गोसाईं गंज की प्रिंसी यादव द्वितीय स्थान पर रहीं।लम्बी कूद सीनियर बालक वर्ग में इंटर कालेज लोलेपुर के महेंद्र प्रताप यादव प्रथम,इंटर कॉलेज मायंग के राज अग्रहरि द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिक वर्ग में इंटर कॉलेज दियरा के सुजीत प्रथम,विद्या मंदिर सुल्तानपुर के शिवकुमार द्वितीय पर रहे।इस मौके पर राजा राय भानु प्रताप सिंह,राय राणा प्रताप सिंह,ओंकार सिंह, राय विक्रम सिंह, रामदेव पांडेय, संजय सिंह ,शिव प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह ,आशुतोष सिंह ,अरुण सिंह ,संजय शर्मा,थानाध्यक्ष हलियापुर अंजू मिश्रा, बीडीओ सत्य नारायण सिंह,एडीओ पंचायत दया वंत सिंह,प्रधान दुर्गेश सिंह, ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम यादव,अरविंद सिंह,वरिष्ठ लिपिक जितेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال