धूमधाम से भदैंया मे मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
सुल्तानपुर। भदैया मंडल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी के नेतृत्व भदैंया मंडल के अभियां कलां के राम नगर चौराहे पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का आयोजन किया गया। जहां मंडल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष नन्द लाल बर्मा ने पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर बड़े धूमधाम से मनाया गया गया। वहीं मंडल अध्यक्ष ने कहा भदैंया की अध्यक्षता के दिशा निर्देशन में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ लौह पुरुष की जयंती सफलता पूर्वक मनाई गई। मण्डल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी द्वारा सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ को समय पर पहुंचने के लिये साधुवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकर्ता राम सहाय शर्मा, आईटी विभाग के संयोजक भूपेश मिश्रा, शक्ति केन्द्र संयोजक विजय शंकर पाण्डेय, स्थानीय बूथ अध्यक्ष नन्द लाल वर्मा, नितिन कुमार दूबे, राम निहोर वर्मा, सह संयोजक रविन्द्र शुक्ला, भाजपा नेता दिब्यांशु शुक्ला सहित कई अन्य कार्यकर्ता व भाजपा के नेता उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार