दुबेपुर ब्लॉक की दिखौली ग्राम पंचायत में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत की गई साफ सफाई
सुलतानपुर। जिले के दूबेपुर ब्लाक में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का आयोजन दिखौली ग्राम सभा मे किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल ने दिखौली ग्राम पंचायत वनचर हनुमान धाम " झटकू शाह आश्रम " पर सफाई कार्य में श्रमदान किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान' एक विशाल जन आंदोलन है जिसका उद्देश्य स्वच्छ भारत बनाना है। स्वच्छता महात्मा गांधी के दिल के बहुत करीब थी। स्वच्छ भारत ही हम बापू को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि दे सकते हैं। वही भाजपा के फायरब्रांड व पूर्व विधायक देवमणि दूबे ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपना जीवन समर्पित कर दिया ताकि भारत को 'स्वराज्य' प्राप्त हो। अब समय आ गया है कि हम अपनी मातृभूमि की 'स्वच्छता' के प्रति समर्पित हों।
बताते चले कि भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया क्लीन भारत अभियान राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य सड़कों, सड़कों और अपने आस-पास को साफ-सुथरा करना और निश्चित स्थान पर रखना है। सबसे पहले यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था। 1 से 15 सितंबर तक स्वतंत्रता पखवाड़े मनाये जाने के संबंध में ग्रामीण समुदाय के बच्चों सहित प्रति वर्ष स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छता पखवाड़े मनाये जाने के संबंध में ग्रामीण समुदाय के बच्चों के लिए स्वच्छता पखवाड़े मनायें 2023-24 दिनांक 25 अगस्त 2023 के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पखवाड़े के दौरान दिवस कार्यक्रम निर्धारित हैं। उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारें में भी लोगो को जानकारी दी तथा लोगो का हालचाल जानकर लोगो की समस्याओं को भी सुना। कार्यक्रम में ब्लाक भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा , ग्राम प्रधान दिखौली कुंता देवी, बीडीसी विमला देवी, वरिष्ठ समाजसेवी विनय सिंह 'टिल्लू', सन्तोष प्रताप सिंह भाजपा मण्डल महामंत्री व बीडीओ दूबेपुर आशीष कुमार सहित ग्राम सभा के संभ्रांत लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार