पाण्डेयबाबा मेला की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
सुलतानपुर 21 अक्टूबर।जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा तहसील कादीपुर क्षेत्र अन्तर्गत आगामी विजयदशमी के उपलक्ष्य में जय धरमंगल पाण्डेयबाबा मेला, विकास खण्ड मोतिगरपुर की तैयारियों के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम मिश्रा को निर्देशित किया गया कि सभी सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाकर मेले से पूर्व ही साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, यातायात, वैरीकेटिंग, शुद्ध पेयजल, रूट डायवर्जन, पर्याप्त सुरक्षा बलों सहित अन्य सभी आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार कठिनाईयों का सामना न करना पड़े, इसका विशेष रूप से ध्यान दिया जाय। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने निर्देशित किया कि मेले में लाॅ एण्ड आर्डर व पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर ली जाय। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो तथा रूट डायवर्जन का भी किया जाए।
Tags
विविध समाचार