प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का हब बनता जा रहा है जिला सुल्तानपुर- राहुल सिंह
सुल्तानपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला सुलतानपुर हब बनता जा रहा है, अब छात्र दिल्ली, प्रयागराज, राजस्थान जाने के बजाय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुल्तानपुर में ही रहना पसंद करते हैं क्योंकि वर्तमान समय में जिले में प्रगति कोचिंग सेंटर के साथ-साथ कई सारे कोचिंग संस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह बातें केएमबी न्यूज़ टीम से बात करते हुए जिले की प्रतिष्ठित प्रगति कोचिंग सेंटर गोलाघाट सुल्तानपुर के संचालक राहुल सिंह ने कही। राहुल सिंह ने बताया प्रगति कोचिंग सेंटर की स्थापना वर्ष 2013 में पांच छात्रों के साथ की गई थी। शुरुआती संघर्ष के पश्चात निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए आज 2023 में संख्या बढ़कर 500 से अधिक हो गई है। प्रतिवर्ष कोचिंग संस्थान से बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं विभिन्न विभागों में चयनित होकर सुल्तानपुर के साथ-साथ प्रगति कोचिंग सेंटर का भी नाम रोशन कर रहे हैं। कोचिंग संचालक राहुल सिंह ने बताया कि जिला सुलतानपुर शिक्षा का ऐसा केंद्र बनता जा रहा है जहां पर अगल-बगल के जिलों से भी छात्र पठन-पाठन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। राहुल सिंह ने बताया कि प्रगति कोचिंग सेंटर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कि छात्रों को निशुल्क तैयारी का अवसर दिया जाता है। छात्र के अभिभावक से बात करने के पश्चात ऐसे बच्चों को कोचिंग संस्थान में निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। प्रगति कोचिंग सेंटर में एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा पठन-पाठन का कार्य कराया जाता है ताकि अध्यनरत छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में रोजगार प्राप्त कर स्वयं आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ सशक्त भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें।
Tags
शिक्षा समाचार