चौकीदारों के उत्पीड़न को लेकर एक बार फिर चर्चा में गोसाईगंज थाना

चौकीदारों के उत्पीड़न को लेकर एक बार फिर चर्चा में गोसाईगंज थाना

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जनपद के गोसाईगंज थाना अंतर्गत टांटिया नगर चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज गुलाब चंद्र पाल अपने अजीबो गरीब कारनामे से एक बार फिर सुर्खियों में। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के देनवा गांव निवासी पलटू राम बुजुर्ग चौकीदार को पेड़ की डाल काटने के लिए चौकी इंचार्ज ने पेड़ पर चढ़ा दिया। बुजुर्ग चौकीदार का डॉल काटते समय पैर फिसल गया और चौकीदार जमीन पर गिर पड़ा। पेड़ की ऊंचाई से गिरने के कारण चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में चौकीदार के परिजनों ने घायल चौकीदार को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में घायल पीड़ित एवं पीड़ित के परिजनों ने बताया कि चौकी इंचार्ज द्वारा जबरन बुलाकर चौकीदार को पेड़ की डाल काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा दिया गया। डाल काटते समय गिर जाने से यह हादसा हो गया लेकिन चौकी इंचार्ज एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर जबरन पेड़ पर चढ़ाकर डाल कटवाने की बात से इनकार कर रहे हैं। बताते चलें कि गोसाईगंज थाना चौकीदारों के उत्पीड़न के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह का चौकीदारों से गाली गलौज व पैर दबवाने का मामला सुर्खियों में आया था लेकिन थाने की पुलिस द्वारा लीपापोती कर मामले को दबा दिया गया था। अब देखना है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है?फिलहाल इस समय थानाध्यक्ष आर बी सुमन थाने की कमान चौकी इंचार्ज गुलाबचंद पाल के हाथों में सौंपकर छुट्टी पर गए हुए हैं। प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है जांचोंपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि जिस तरीके से चौकी इंचार्ज द्वारिकागंज द्वारा चौकीदार से पैर दबवाने और पैर न दबाने पर गाली गलौज करने के मामले को पुलिस ने लीपापोती कर दबा दिया, उसी तरीके से गोसाईगंज थाने में चौकीदार के साथ हुए हादसे में पुलिस न्यायोचित कार्यवाही करती है अथवा मामले में लीपापोती कर उसको भी दबा दिया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال