शासकीय
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरिया मे बच्चों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरिया मे बच्चों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
सिवनी। मध्य प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश शासन चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश चुनाव 17 दिसंबर को आयोजित की गई है जिसमें चुनाव को लेकर मतदाता जागरूक अभियान संस्थाओं के माध्यम से किया जाना है जिसमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोरिया धनोरा जिला सिवनी के विद्यार्थियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को बड़े ही सरल एवं सुगमता पूर्वक किस प्रकार से चुनाव प्रक्रिया से गुजरना है इसी के तत्वाधान में विद्यार्थियों के द्वारा चुनाव संबंधी कई प्रकार की गतिविधियां कर मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की गई जिसमें कई प्रकार की अपने हस्त के द्वारा बनाई गई सामग्री का उपयोग कर मतदाताओं से अपील की गई कि मतदाता किस प्रकार से अपना मतदान का सही उपयोग कर सकता है और विद्यार्थियों के द्वारा यह भी बताया गया कि किसी भी मतदाता को कोई भी प्रत्याशी किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर अपना ठगी का शिकार न बन पाए और वह अपना मतदान स्वतंत्र रूप से कर सके जिसमें बालक एवं बालिका ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बालिकाओं को ही मतदान का पूरा कार्य सौंपा गया जिसमें पीठासीन अधिकारी तहसीन फातिमा एवं पी1 अधिकारी आरजू पी2 अधिकारी आफरीन पी3 अधिकारी अमरीन को बनाया गया और चुनाव प्रक्रिया को बहुत ही सरल एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाया गया।बच्चों के हौसला बुलंद करने के लिए एवं उनके अंदर की जिज्ञासा को जानने के लिए शिक्षक झामसिंह डेहरिया ने संवाददाता का काम किया और इस कार्यक्रम में साला परिवार से प्राचार्य एसके नगोत्रा के निर्देशअनुसार शिक्षक अक्षय डेहरिया जगदीशउइके निरंक सिंह भलावी संतलाल झरिया झामसिंह डेहरिया राजेश इनवाती खालिक कुरैशी अशोक उइक योगेंद्र सिंह मर्सकोले सोनी सर मनीराम भलावी पप्पू सेन एवं शिक्षिका मोनिका बेस साधना अहिरवार सोनी मैडम एवं समीदा शाह समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा जिसमें पप्पू सेन के द्वारा विद्यार्थियों को पेंटिंग एवं अन्य कार्य में विशेष योगदान दिया जिससे चुनाव प्रक्रिया बहुत ही सरल एवं शांतिपूर्ण ढंग से हुई एवं विद्यार्थियों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
Tags
चुनाव समाचार