डॉक्टर तिवारी हत्याकांड: दिवंगत चिकित्सक के गांव सखौली कला पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
सुल्तानपुर। डॉक्टर हत्याकांड के चौदहवें दिन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को पीड़ित परिवार से मिलने की मिली फुरसत, मृतक चिकित्सक के परिवार से मिलकर बोले-किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे हत्यारे। फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा केस। फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर बयान से बचते रहे डिप्टी सीएम। लंभुआ के सुखौली गांव पहुंचे थे बृजेश पाठक। विदित रहे की रंगदारी के विवाद में स्वर्गीय चिकित्सा के घनश्याम तिवारी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं ड्रिल मशीन से उनके पैरों में छेदकर दुर्दंत्र हत्या की गई थी। इसके बाद भी हत्यारो का पेट नहीं भरा तो ई-रिक्शा पर चिकित्सक को लादकर उनके घर भिजवा दिया गया। अपराधियों के दुस्साहस की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही काम है। घटना को लेकर ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश है। बीते दिनों में तिकुनिया पार्क में आयोजित डॉक्टर तिवारी की श्रद्धांजलि में ब्राह्मणों के आक्रोश का सैलाब देखने को मिला था। अभी डॉक्टर तिवारी की पत्नी को 10 लाख रुपए की सहायता राशि शासन से भेजी गई थी जबकि जबकि शासन और प्रशासन के प्रतिनिधियों ने एक करोड रुपए सहायता राशि देने का वादा किया था। 10 लाख की सहायता राशि को चिकित्सा की पत्नी ने वापस कर दिया। इसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव सखौली कला पहुंचे थे। मिलने के बाद प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि डॉ घनश्याम तिवारी की निर्मम हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है, अपराधियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। सुल्तानपुर की पूरी घटना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराएंगे ताकि स्वर्गीय डॉक्टर तिवारी के साथ न्याय हो सके।
Tags
अपराध समाचार