ताबड़तोड़ हो रही अपराधी घटनाओं से सवालों के घेरे में पुलिसिया कार्यशैली
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर।अपराधिक घटनाएं रोकने में फ्लाफ साबित हो रही गोसाईगंज पुलिस,क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही घटनाओं से क्षेत्रवासियों में आक्रोश एवं भय का माहौल देखने को मिल रहा है। अभी 3 दिन पहले हुए तुलसीराम हत्याकांड गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि बीती रात बेखौफ अज्ञात चोरों ने थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर निर्माणधीन मकान से 6 क्विंटल सरिया चुराकर पुलिस के इस्तकबाल को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है जिससे थानाध्यक्ष आर बी सुमन की नाकामी साफ नजर आ रही है। थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे दो नंबर के कारोबार जैसे अवैध तरीके से हो रहे पशुओं की तस्करी, हरे पेड़ों की कटान, अवैध मिट्टी खनन जैसे तमाम मामलों में स्थानीय पुलिस की संलिप्तता पुलिस की नाकामी का सबसे बड़ा कारण बनती नजर आ रही है।
Tags
अपराध समाचार