मजदूरों की मजदूरी के मामले में प्रतिकूल प्रविष्टि दे डीपीआरओ ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। मजदूरों की मजदूरी हड़पने के मामले में प्रतिकूल प्रविष्टि देकर डीपीआरओ ने झाड़ा पल्ला। विदित रहे कि बीते कुछ माह पहले दूबेपुर व भदैयां ब्लॉक के कुछ ग्राम पंचायत में मजदूरों की मजदूरी हड़पने का मामला सामने आने पर प्रमुखता से चलाई गई खबर का संज्ञान लेकर डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला ने दोनों ब्लॉकों में पांच ग्राम पंचायत सचिवों को अनियमितता के आधार पर कारण बताओं नोटिस जारी किया था, लेकिन कार्यवाही के नाम पर डीपीआरओ हीलाहवाली कर मामले को दबाने में लगे थे। बीते 16 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन के महासचिव कर्मराज द्विवेदी द्वारा मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई, जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा 19 अक्टूबर को डीपीआरओ को तालाब भी किया गया। खुद को फसता देख डीपीआरओ ने आनन फानन में दोषी ग्राम सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब सवाल यह उठता है कि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े लाखों के सरकारी धन का क्या होगा? क्या मात्र प्रतिकूल प्रविष्टि कर देने से सरकारी धन की रिकवरी हो गई? इतने बड़े मामले को जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा केवल प्रतिकूल प्रविष्टि देकर रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि सर्वथा अनुचित है। फिलहाल तो आज भी डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला के संरक्षण में दूबेपुर व भदैया ब्लॉक के एडीओ पंचायत की देखरेख में मजदूरों की मजदूरी से लेकर राज्य वित्त से कराए जा रहे तमाम कार्यों में सरकारी धन का बंदर बांट धड़ल्ले से जारी है।
Tags
विविध समाचार