प्रदीप पांडे बने असंगठित कामगार कांग्रेस के चौरई ब्लॉक अध्यक्ष, इष्ट मित्रों ने दी बधाई
चौरई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंसानुसार, सांसद नकुलनाथ के निर्देश पर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे एवं विधायक सुजीत सिंह चौधरी की सहमति से असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के द्वारा प्रदीप पांडे को असंगठित कामगार कांग्रेस के चौरई ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है. आपके द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को संगठित कर उन्हें कांग्रेस पार्टी के विचारधारा से जोड़ने का काम प्राथमिकता से किया जाना है। आप संगठित कामगार कांग्रेस के पदाधिकारी के रूप में इस महत्वपूर्ण कार्य को जिम्मेदारी के साथ निभाए। आपसे आशा है कि आप पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के विश्वास को बरकरार रखते हुए संगठन के विस्तार में अपना अधिकतम योगदान देंगे। असंगठित कामगार कांग्रेस चौरई ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति पर कांग्रेसियों एवं इष्ट मित्रो द्वारा हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
Tags
विविध समाचार