अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। अवैध तमंचे के साथ युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल, मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्र अधिकारी पर्यवेक्षण में वारंटी, अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के क्रम में कोतवाली देहात पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त कुलदीप कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम उत्तरी थाना कोतवाली देहात को एक आदत अवैध तमंचा 315 बर वह एक आदत जिंदा कट्स 315 बोर के साथ गिरफ्तार करके थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर, उप निरीक्षक प्रवीण मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल अजीत यादव ने अभियुक्त कुलदीप को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Tags
अपराध समाचार