भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी दूबेपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भाई
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को ध्वस्त कर रहे हैं पंचायती राज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, ग्राम पंचायत में बदस्तूर जारी है भ्रष्टाचार का खेल, जिम्मेदार हुक्मरान कार्यवाही के नाम पर कर रहे हैं खानापूर्ति। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार पर भले ही अंकुश लगाने के लाख प्रयास कर रही हो लेकिन शासन के जिम्मेदार अधिकारी सरकार की नीतियों को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्राम पंचायत में कराए जा रहे कार्यों में सरेआम शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चाहे ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत से कराए जा रहे कार्यों की बात की जाए या फिर राजवित्त योजना से कराए जा रहे कार्यों की बात हो हर तरफ केवल भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक मामला विकासखंड दुबेपुर में आने वाली ग्राम पंचायत भाई का सामने आया है जहां ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव द्वारा शासन के शासनादेशों की अनदेखी कर खुले आम भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। इस ग्राम पंचायत में राजवित्त योजना से कराए जा रहे कामों में स्ट्रीट लाइट से लेकर हैंड पंप रिवोर रिपेयर तथा मजदूरों की मजदूरी के भुगतान में बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिली भगत से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर भाई ग्राम सभा हमेशा से सुर्खियों में रही है लेकिन आज तक ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के खिलाफ पंचायती राज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर सवालिया निशान उठना लाजिमी है जबकि ग्राम पंचायत में हैंड पंप रिबोर व रिपेयर, खड़ंजा निर्माण व रिपेयर तथा मजदूरी भुगतान में बड़ी अनियमता की जा रही है। बार-बार खड़ंजा रिपेयर दिखाकर स्वयं ग्राम प्रधान या उनके सहयोगियों के खाते में मजदूरी भुगतान किया जाना भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता है।
*वर्ष 2022-23 में कब और किसके खाते में किया गया मजदूरी भुगतान*
29 जून 2022 को पठानपुर मोहल्ले से कइयूम के चक तक मिट्टी सोलिंग कार्य पर मजदूरी भुगतान रामजतन के खाते में 72420 रुपए का भुगतान किया गया, रऊफ के चक से घनश्याम के घर तक मिट्टी सोलिंग कार्य पर लेबर भुगतान ग्राम प्रधान अशोक कुमारी के खाते में 71994 का भुगतान किया गया, 30 जून 2022 को घनश्याम गुप्ता के घर से अंगद के बाग तक खड़ंजा कार्य पर लेबर भुगतान 69864 रामजतन के खाते में किया गया, 30 जुलाई 2022 को अंगद के बाग से लालू के घर के सामने तक खड़ंजा लेबर भुगतान 17253 रामजतन के खाते में किया गया, 21 जुलाई 2022 को हनुमान मंदिर के सामने पक्की सड़क से ओमप्रकाश शर्मा के घर तक मिट्टी सोलिंग कार्य पर लेबर भुगतान 31.008+35.360 रामजतन के खाते में किया गया, हरिप्रसाद मिश्रा के नलकूप से राम फेर यादव के घर तक खड़ंजा निर्माण पर मिट्टी ट्राली का भुगतान 35360 रामजतन के खाते में किया गया, 24 सितंबर 2022 को पंचायत भवन निर्माण कार्य हेतु पेंट शटरिंग मिट्टी सोलिंग पर भुगतान 35000 + 20900 रामजतन के खाते में किया गया, 20 अक्टूबर 2022 को पीएस स्कूल सराय में रिपेयर व रंगाई पुताई भुगतान 67366+25500 रामजतन के खाते में किया गया, भाई-भादर रोड से अमर बहादुर के घर तक खड़ंजा रिपेयर पर लेबर मिट्टी भुगतान 50907+43560 रामजतन के खाते में किया गया, 25 अक्टूबर 2022 को अभिमन्यु के घर से नंदलाल के घर के सामने तक खरंजा रिपेयर लेबर मिट्टी भुगतान 109.056 रामजतन के खाते में व 96250 हरकेश यादव के खाते में किया गया, 25 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत भाई में राम सजीवन के घर के सामने से उमेश कुमार मौर्य घर तक नाली निर्माण कार्य पर मटेरियल ईट आदि पर भुगतान 30.033+28050 रामजतन के खाते में किया गया, नहर की पटरी से दान बहादुर के घर के सामने तक खड़ंजा रिपेयर लेबर भुगतान 71355 रामजतन के खाते में व 58450 हरिकेश यादव के खाते में किया गया।
*वर्ष 2023 24 में किया गया मजदूरी भुगतान*
18 मार्च 2023 को हरिप्रसाद मिश्रा के नलकूप से राम फेर यादव के घर तक खड़ंजा निर्माण कार्य पर मजदूरी भुगतान 15549 राम जतन के खाते में व 15336 हरिकेश यादव के खाते में किया गया, 11 मई 2023 को पीएस स्कूल भाई के 2 पुराने भवन का दुरुस्तीकरण कार्य भुगतान 21300 रामजतन के खाते में किया गया, किरन के घर से मिश्रा के घर तक नाली निर्माण कार्य पर लेबर भुगतान 56802 रुपए रामजतन के खाते में किया गया, रमेश मौर्य के घर से ओमप्रकाश के घर तक नाली निर्माण कार्य लेबर भुगतान 58454 रामजतन के खाते में किया गया, 22 मई 2023 को ग्राम पंचायत में राममिलन के घर से विजय यादव के घर तक खड़ंजा रिपेयर का मजदूरी भुगतान 10366 रामजतन के खाते में किया गया, 23 मई 2023 को ग्राम पंचायत भाई में ओआरसी प्रिंटर इनवर्टर स्टेशनरी भुगतान हरकेश यादव के खाते में 6500 व रामजतन के खाते में 15500 का भुगतान किया गया, 23 अगस्त 2023 को ग्राम पंचायत भाई में हैंडपंप रिवोर कार्य हेतु भुगतान 72000 का किया गया जिसमें से 12000 हरकेश यादव के खाते में किया गया, 24 अगस्त 2023 को ग्राम पंचायत भाई में हैंडपंप हैंड पंप रिवोर कार्य हेतु भुगतान 72500 का किया गया जिसमें से हरकेश यादव के खाते में ₹12000 का भुगतान किया गया। किए गए दोनों हैंडपंप के रिवोर में किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं दर्शाया गया है कि हैंडपंप रिवोर किसके दरवाजे पर किया गया है जबकि रिवोर व रिपेयर किए गए सभी हैंड पंप नंबर व नाम सहित भुगतान वाउचर में दर्शाया जाना अनिवार्य है। ग्राम पंचायत में इस तरह के अनियमित भुगतान को देखकर ग्राम प्रधान व सचिव के इस भ्रष्टाचार में पंचायती राज विभाग जिम्मेदार अधिकारियों की संलिप्तता से इनकार किया जाना नामुमकिन है।
Tags
विविध समाचार