अग्रसेन उद्यान में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन महाराज की जयंती
सुल्तानपुर। अग्रवाल सभा के द्वारा धूमधाम से महाराजा अग्रसेन की जन्म जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोगों ने भाग लेकर समारोह की शोभा बढ़ा दी। जन्म जयंती कार्यक्रम के पूर्व 14 अक्टूबर दिन शनिवार को महाराजा अग्रसेन पार्क से शोभा यात्रा निकाली गई। य़ह शोभा यात्रा मेजरगंज से शुरू होकर ठठेरी बाजार, बाधमंडी, डाकखाना चौराहा होते हुए पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार पर समाप्त हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अखिल राजा पुरिया एवं मंत्री अनुराग अग्रवाल के साथ-साथ अपूर्व अग्रवाल , श्याम सुंदर भावसिंहका, विवेक अग्रवाल , राजकुमार अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल व अग्रवाल समाज की बड़ी संख्या में पुरुषों एवं महिलाओं ने भाग लिया। 15 अक्टूबर दिन रविवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती के पावन अवसर पर मेजरगंज के अग्रसेन उद्यान में 9:00 बजे अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित होकर महाराजा अग्रसेन जी की आरती उतारी। आरती उतारने के पश्चात लोगों के बीच में प्रसाद एवं फल वितरण किया गया साथ ही आम लोगों के मंगलमय भविष्य की कामना की गई।
Tags
विविध समाचार