मोदी ही होंगे 2024 में पीएम, राम मंदिर का कपाट खुलते ही बदलेगी चुनावी दिशा: जगद्गुरु रामभद्राचार्य
सुल्तानपुर। बिजेथुआ महावीरन धाम पर तीन सत्या माइक्रोसाफ्ट कैपिटल लिमिटेड के सीओ की ओर से बिजेथुआ महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें जगतगुरु राम भद्राचार्य पहुंचे। उन्होंने बिजेथुआ महावीरन धाम पर दर्शन किया। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा 2024 में मोदी फिर आएंगे।जगतगुरु से मीडिया ने सवाल किया कि 22 जनवरी को आपका सपना पूरा होने जा रहा है इसका क्या असर पड़ेगा। बहुत असर पड़ेगा, पूरा चुनाव और पूरे चुनाव की दिशा बदल जाएगी। बिजेथुआ महावीरन धाम को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए क्या प्रयत्न है। मैं पूरा प्रयत्न करूंगा तो हो जाएगा और हो भी जाएगा। अगली मेरी कथा 22 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तब तक ये हो जाएगा। नीतीश ने बहुत भयंकर बयान दिया है वो सहनीय नहीं है।बता दें कि बिजेथुआ महावीरन के प्रांगण में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। जहां जगतगुरू ने रामकथा कहा, जिसे सुनकर भक्त झूम उठे। यहां सांसद मेनका गांधी, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, गिरजेश तिवारी, करौदीकला ब्लॉक प्रमुख विनोद आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार