21वी सदी नारियों की, नारियों को को राष्ट्र समृद्धि हेतु आगे आने की जरूरत- नरेंद्र ठाकुर
सुल्तानपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे कन्या कौशल शिविर का भूमिपूजन समारोह आज गोमती कृपा मांगलिक लॉन गनपत सहाय स्कूल पायगीपुर में सम्पन्न हुआ। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद के साथ गायत्री परिवार के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश से पहुचे। गायत्री परिवार उत्तर प्रदेश के समन्यवक नरेंद्र ठाकुर सिंह ने बताया की आगामी कन्या कौशल शिविर में करीब 5000 कन्याए प्रतिभाग करेंगी, जहाँ उन्हें संस्कृति, आत्म रक्षा, स्वालंबन, स्वास्थय आदि विषयो पर प्रशिक्षित किया जाएगा। गायत्री परिवार द्वारा उत्तर प्रदेश में पहली बार यह शिविर सम्पन्न होने जा रहा है। जिला समन्वयक डॉ सुधाकर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया भूमिपूजन कार्यक्रम में 500 से अधिक कन्याओं ने सहभाग किया। कैलाश नारायण तिवारी ने मंच संचालन किया। मौके पर देशबन्धु तिवारी, बी बी सिंह, त्रिवेणी सिंह, दीपक, डॉ रमेश ओझा, डॉ ए के सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, डॉ अंकुर सेठ, अरविंद चतुर्वेदी, गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप मदन संरक्षक रतन कसौधन, नीरव पांडेय, वरुण मिश्रा आदि अनेक लोग गणमान्य लोग एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानचार्य आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार