राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों 5000 घूस लेते पकड़ा
कुड़वार, सुल्तानपुर। एंटी करप्शन प्रभारी राय साहब द्विवेदी तथा मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार, शैलेन्द्र कुमार व मोहित कुमार द्वारा थाना मोड़ के पास एक दुकान पर पांच हजार घूस लेते कानूनगो राजस्व निरीक्षक त्रिलोकी नाथ मिश्रा व उसके एक सहयोगी को दबोच लिया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सोहगौली ग्राम सभा के धरमंगल गांव में पैमाइस के नाम पर दस हजार की डिमांड की गई थी। जिसमें पांच हजार पूर्व में ही ले लिया था। अंत में विवश होकर गरीब ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर फोन कर मदद मांगी। और रंगे हाथों चाय की दुकान से धर दबोचा। एंटी करप्शन प्रभारी अयोध्या राय साहब द्विवेदी ने बताया कि कुड़वार थाना में दाखिला कराया जा रहा है। शीघ्र ही विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार