चर्चित प्रभारी एडियो पंचायत दूबेपुर का महिला उत्पीड़न का एक और कारनामा आया सामने
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भले ही महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने की बात कर रही हो लेकिन सरकार के नुमाइंदे हैं कि सरकार के बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला जिले के विकासखंड दुबेपुर में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे बहुचर्चित दिनेश सिंह का सामने आया है। एडीओ पंचायत कार्यालय में तैनात एक महिला ने दिनेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है, पीड़ित महिला का आरोप है कि जिले के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त दिनेश सिंह लगभग पिछले डेढ़ सालों से प्रभारी एडिओ पंचायत पद पर तैनात होकर अपने पद का भरपूर दुरुपयोग कर रहा है। मीडिया से रूबरू होकर दूरभाष के जरिए पीड़ित महिला ने बताया प्रभारी एडियो पंचायत दिनेश सिंह भ्रष्टाचार में लिप्त होने की साथ-साथ अपने अधीनस्थ महिला कर्मचारियों का शोषण भी करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाता रहता है। पीड़ित महिला ने दिनेश सिंह की शर्मनाक हरकतों से पर्दा उठाते हुए बताया कि एडीओ पंचायत मुझ पर व अन्य महिला कर्मचारियों पर बुरी नजर रखता है। महिला ने आपबीती बताते हुए कहा प्रभारी एडीओ पंचायत मुझे अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता है, जब इसका विरोध करती हूं तो तरह-तरह से मुझे प्रताड़ित करता है। पीड़ित महिला ने बताया इस व्यक्ति को जिले के प्रभावशाली व्यक्तियों संरक्षण प्राप्त होने के कारण बार-बार शिकायत के बावजूद जिले के आलाधिकारी कार्यवाही करने से कतराते रहते हैं। फिलहाल बीते 8 नवंबर को पीड़ित महिला ने दिनेश सिंह के करतूत की शिकायत जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर किया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हमेशा की तरह दिनेश सिंह के रसूख के आगे जिला प्रशासन बेबस होकर अपना दम तोड़ता है या महिला को न्याय दिला पाता है।
Tags
विविध समाचार